Business News
actors, Actress, Bhojpuri Films, Celebrity, Director, Film News, Film Stars, film-personalities, filmstar, gossip, Hindi Films, Hindi News, interviews, Latest News, Latest Videos, latest-movies, lyricist, Marathi-films, marathi-news, Music Director, New Comers, New Films, photos, pics, producer, Promos, Singers, Trailor, videos
admin
0 Comments
सेंटौर टेक्नोलॉजीज एंड रिसर्च प्रा. लि. ने की क्रिप्टो करेंसी सोलमेट कॉइन, सोलमेट एक्सचेंजर और सोलमेट ब्लॉकचैन की प्री लॉन्च प्रेस कांफ्रेंस
सेंटौर टेक्नोलॉजीज एंड रिसर्च प्रा. लिमिटेड वेंचर्स ने अपनी क्रिप्टो करेंसी “सोलमेट कॉइन” आईसीओ, सोलमेट एक्सचेंजर और सोलमेट ब्लॉकचैन को लॉन्च करने की घोषणा की। पिछले दिनों इसके प्री लांच की प्रेस कांफ्रेंस मुम्बई में आयोजित की गई, जहां कम्पनी से।जुड़ी पूरी टीम मौजूद रही।
सेंटौर टेक्नोलॉजीज एंड रिसर्च प्रा. लिमिटेड वेंचर्स ने घोषणा की कि इसकी सहायक, क्रिप्टो करेंसी “सोलमेट कॉइन” आईसीओ ने ग्राहक के केवाईसी के आधार पर “सोलमेट एक्सचेंज” नामक तत्काल क्रिप्टो मुद्रा एक्सचेंजर के लिए एक मोबाइल एप्लिकेशन विकसित किया है, जो ग्राहक के बैंक खाते और पैन से जुड़ा हुआ है।
अपनी तरह का पहला इन्नोवेटिव क्रिप्टो प्रोडक्ट ‘सोलमेट कॉइन’ सभी प्रामाणिक क्रिप्टो वॉलेट और एक्सचेंजर्स पर ट्रेड करेगा। “सोलमेट एक्सचेंजर” दिसंबर 2022 में लॉन्च होगा, यह क्रिप्टो एसेट ट्रेडिंग, क्रिप्टो डिपॉजिट, आईएनआर डिपॉजिट, क्रिप्टो निकासी, आईएनआर निकासी ई-भुगतान और ऑनलाइन कस्टमर वेरिफिकेशन जैसी सुविधाएं प्रदान करेगा।
सेंटौर टेक्नोलॉजीज एंड रिसर्च प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक राजेश दुर्गे, गुणाजी खंडारे, रत्नेश यादव, एम्प्लाइज मार्केट विश्लेषण गोविंद यर्मे, आनंद, धीरज तिवारी, शिवा बेनबंसी, अजीत गुप्ता, बलराम मिश्रा, प्रमोटर दिनेश तांबे, राजेंद्र खानविलकर, नामदेव नवले, राजेश कोल्ते, सूरज नागवेकर, शिवाजी सार्जे, राजेश विश्वकर्मा, दिवाकर सिंह इस शुभ अवसर पर उपस्थित थे। कई अन्य मेहमानों और रिश्तेदारों ने टीम को शुभकामनाएं दीं।
सेंटौर टेक्नोलॉजीज एंड रिसर्च प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक राजेश दुर्गे ने यहां मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम लोग इंडस्ट्री में 16-17 साल से काम कर रहे हैं। रियल स्टेट, आईटी सेक्टर के क्षेत्रों में हमारी कम्पनी काम कर रही है। हमारी कम्पनी सेंटूर टेक्नोलॉजीज़ एंड रिसर्च प्राइवेट लिमिटेड ने सोलमेट कॉइन आईसीओ, सोलमेट एक्सचेंजर और सोलमेट ब्लॉकचैन लांच करने जा रही है। पहले लोग कैश पर काम करते थे, करेंसी से ही तमाम कारोबार होता था लेकिन पिछले कुछ वर्षों से करेंसी आदमी के पास नही है। लोग आजकल ऑनलाइन पेमेंट करते हैं पैसा आपकी जेब मे नही है। आने वाला समय टेक्नोलॉजी का है ऐसे में सोलमेट कॉइन की काफी अहमियत है। मैं नही कहता कि आप अपनी आमदनी का बड़ा हिस्सा किसी एक जगह लगाएं। आप इसके माध्यम से 200, 500, 1000 और 5000 रुपए से भी इन्वेस्टमेंट शुरू कर सकते हैं। यह भविष्य के लिए, आपके बच्चों के लिए एक बेहतरीन कारोबार होगा। कॉइन एक नई तकनीक है जो इन्वेस्टमेंट का बेहतरीन जरिया है। ट्रेडिंग करने का यह शानदार और बेहतरीन माध्यम है।
इन्वेस्टर्स “सोलमेट कॉइन” को पी2पी एक्सचेंजों पर “पीयर टू पीयर क्रिप्टो ट्रेडिंग” के माध्यम से खरीद सकते हैं, जो एस्क्रो वॉलेट द्वारा संचालित होता है जहां क्रिप्टो निवेशकों को अपना फंड भेजने की आवश्यकता होती है। यह एक्सचेंज मल्टी-क्रिप्टो करेंसी वॉलेट को सपोर्ट करता है, जिससे निवेशकों के लिए व्यापार करना आसान हो जाता है।” राजेश दुर्गे ने कहा। नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें और अभी रजिस्टर करें – http://www.solmatecoin.io/Reg/1191663


सेंटौर टेक्नोलॉजीज एंड रिसर्च प्रा. लि. ने की क्रिप्टो करेंसी सोलमेट कॉइन, सोलमेट एक्सचेंजर और सोलमेट ब्लॉकचैन की प्री लॉन्च प्रेस कांफ्रेंस
