Actress
actors, Actress, Bhojpuri Films, Celebrity, Director, Film News, Film Stars, film-personalities, filmstar, gossip, Hindi Films, Hindi News, interviews, Latest News, Latest Videos, latest-movies, lyricist, Marathi-films, marathi-news, Music Director, New Comers, New Films, photos, pics, producer, Promos, Singers, Trailor, videos
admin
0 Comments
बंगलिनिया के बाद पाखी हेगड़े का नया गाना ‘करेजवा में गोली लागे’ रिलीज होते ही हुआ वायरल
भोजपुरी सिनेमा की सुपरस्टार एक्ट्रेस पाखी हेगड़े का जब भी कोई गाना लेकर आती हैं तो उनके फैंस व ऑडियंस हाथों हाथ लेते हैं। जब भी कुछ करती हैं वह काफी अलग करती हैं, जिसे हर कोई पसंद करता है। जी हाँ! करोड़ो दिलों की धड़कन पाखी हेगड़े सुपर डुपर हिट गाना ‘बंगलिनिया’ की अपार सफलता के बाद नया भोजपुरी सांग ‘करेजवा में गोली लागे’ एक्शन पावर स्टार पृथ्वी तिवारी के साथ लेकर आई हैं। इस म्यूजिक वीडियो को टेकमी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। यह सांग रिलीज के साथ ही खूब वायरल हो रहा है और देखते ही देखते इस गाने को लाखों व्यूज मिल चुके हैं। इस गाने में हुश्न और अदा का जलवा बिखेरते हुए पाखी हेगड़े एक्टर पृथ्वी तिवारी के साथ कमाल की केमेस्ट्री जमाया है। जो उनके फैंस और भोजपुरी दर्शकों को खूब पसंद भी आ रहा है। इस गाने में पाखी हेगड़े ने गजब का परफॉर्म किया है, साथ ही उनका ग्लैमरस और खूबसूरत अंदाज देखने को मिल रहा है। उनका बेहतरीन डांसिंग मूव्स देखकर लोग हैरान हो रहे हैं।
पाखी हेगड़े और पृथ्वी तिवारी के शानदार अभिनय से सजा यह भोजपुरी गाना ‘करेजवा में गोली लागे’ के निर्माता सोमित जेना हैं। इस गाने को सिंगर नेहा राज ने अपनी सुरीली आवाज में गाया है। इस गीत को गीतकार सुनील राजा ने लिखा है, जिसे संगीतकार अविचल साहनी ने मधुर संगीत से सजाया है। डीओपी मुकेश, राहुल यादव (रॉक्सी), एडीटर आदी, कोरियोग्राफर लक्की विश्वकर्मा, सहायक कोरियोग्राफर शनि यादव, वीडियो निर्देशक लक्की विश्वकर्मा हैं। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन टीटीएफ प्रोडक्शंस ने किया है। प्रोडक्शन हेड आकाश विश्वकर्मा हैं।

बंगलिनिया के बाद पाखी हेगड़े का नया गाना ‘करेजवा में गोली लागे’ रिलीज होते ही हुआ वायरल

