मीरा भायंदर 145 विधानसभा उम्मीदवार हंसु कुमार पांडे ने मीरा – भायंदर के लोगो से की खास अपील

मुंबई। समाजसेवक, लोकनेता और व्यवसायी हंसु कुमार पांडेय ने भायंदर के लोगो से की खास अपील ।

15 वर्षों से नगरसेवक के रूप में मीरा भायंदर की जनता की सेवा करने के बाद, अब लोकप्रिय लोकनेता हंसु कुमार पांडेय ने मीरा भायंदर से 145 विधानसभा चुनाव के लिए 24 अक्टूबर को नामांकन भरा है। इनका चुनाव चिन्ह बॅटरी टॉर्च है।  मीरा भयंदर वासियों से अनुग्रह है कि भारी मतों से लोकनेता हंसु कुमार पांडेय को विजयी बनाये।

समाजसेवक हंसु कुमार का कहना है कि मीरा भायंदर के नगरवासी उनके अपने है वह किसी को किसी धर्म या समाज से अलग नहीं मानते और समयानुसार वे सभी के हितार्थ काम करते रहेंगे। साथ ही उनका स्लोगन है हम वादे नहीं इरादे लेकर आये हैं। मिलेगा आप सबका साथ तभी होगा मीरा भयंदर का विकास।

 

मीरा भायंदर 145  विधानसभा उम्मीदवार हंसु कुमार पांडे ने मीरा – भायंदर के लोगो से की खास अपील


You May Have Missed