Latest News
actors, Actress, Bhojpuri Films, Celebrity, Director, Film News, Film Stars, film-personalities, filmstar, gossip, Hindi Films, Hindi News, interviews, Latest News, Latest Videos, latest-movies, lyricist, Marathi-films, marathi-news, Music Director, New Comers, New Films, photos, pics, producer, Promos, Singers, Trailor, videos
admin
0 Comments
Bollywood Karaoke Musical Show Presented By SHREE SARASWATI MUSIC CO. Was Organized In Mumbai
श्री सरस्वती म्यूजिक कंपनी प्रस्तुत ‘बॉलीवुड कराओके म्यूजिकल शो ‘ का मुंबई में हुआ आयोजन निर्माता निर्देशक किशन कुमार यादव ने केक काटकर मनाया जन्मदिन
मुंबई : मशहूर फिल्म निर्माता, निर्देशक एवम संगीतकार श्री किशन कुमार यादव की अगुआई वाली म्यूजिक लेबल श्री सरस्वती म्यूजिक कंपनी ने देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में एक शानदार म्यूजिकल शो का आयोजन शनिवार शाम जुहू स्थित मेयर्स हॉल में किया ! श्री सरस्वती म्यूजिक कंपनी के इस संगीत कार्यक्रम में कई नीमचीन गायकों और कलाकारों ने हिस्सा लिया ।
इसके साथ ही नए कलाकारों को मौका देने के लिए एक टैलेंट हंट प्रतियोगिता का भी इस दौरान आयोजन किया गया, जिसमें नई आवाज़ को मौका दिया गया । आयोजक किशन कुमार यादव ने मीडिया वार्तालाप के दौरान बताया कि उनका उद्देश्य शुरू से ही प्रतिभावान कलाकारों को अवसर प्रदान करने का एक प्लेटफॉर्म तैयार करना चाहते का रहा है । श्री सरस्वती म्यूजिक कंपनी का श्रीगणेश भी इसी कड़ी में किया गया था ताकि युवा फनकारों को मौका मिल सके। श्री किशन कुमार यादव ने उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन पार्टी का आगाज़ किया एवम म्यूजिकल शो के सभी गायकों और फिल्मी दुनिया से आनेवाले तमाम लोगों और दर्शकों का शुक्रिया अदा किया ।
बॉलीवुड प्लेवैक सिंगर संध्या मिश्रा, फ़िल्म फेडरेशन के प्रेसीडेंट श्री बी एन तिवारी जी, एम जी एम ग्रुप के प्रमुख दिलीप के सुराना जी, पलेबैक सिंगर दीपक कुमार जी, शिबानी मोहन जी, डॉक्टर प्रतीक जी, पलेबैक सिंगर वैष्णवी, नीलम त्रिपाठी, अमिता मौर्य जैसे महशूर गायक उपस्थित रहे । म्यूजिकल शो में कई युवा गायकों को भी परफॉर्म करने का अवसर मिला जिन्होंने मोहम्मद रफी, किशोर कुमार, लाता माँगेशकर जैसे गायकों के गीतों पर अपनी पर प्रस्तुति दी । किशन कुमार यादव जी को सभी मौजूद अतिथियों ने जन्मदिन की बधाई दी और आगे भी इस तरह आयोजनों के लिए शुभकामनाएं दीं !
आज से श्री सरस्वती म्यूजिक कंपनी हर तरह के म्यूजिकल शो रोमांटिक, धार्मिक, ग़ज़ल, माता की चौकी, बड़े से बड़े और छोटे से छोटे शो प्रोग्राम करेगी, जिन संगीत प्रेमी को संपर्क करना हो तो इस नंबर पर किशन कुमार यादव जी से संपर्क करे mo – 9323569948/7738471509
श्री सरस्वती म्यूजिक कंपनी प्रस्तुत ‘बॉलीवुड कराओके म्यूजिकल शो ‘ का मुंबई में हुआ आयोजन निर्माता निर्देशक किशन कुमार यादव ने केक काटकर मनाया जन्मदिन






Post Comment