Breaking News
actors, Actress, Bhojpuri Films, Celebrity, Director, Film News, Film Stars, film-personalities, filmstar, gossip, Hindi Films, Hindi News, interviews, Latest News, Latest Videos, latest-movies, lyricist, Marathi-films, marathi-news, Music Director, New Comers, New Films, photos, pics, producer, Promos, Singers, Trailor, videos
admin
0 Comments
अभिनव तिवारी और मनीषा यादव का ‘लहंगा जयपुरिया’ हुआ रिलीज ZIFC म्यूजिक से
एक्टर अभिनव तिवारी और एक्ट्रेस मनीषा यादव इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं और उनकी रोमांटिक केमेस्ट्री खूब जँच रही है। ऐसे में अभिनव तिवारी और मनीषा यादव का रोमांटिक सांग ‘लहंगा जयपुरिया’ आज ही ZIFC म्यूजिक के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। जिसमें उनके परफार्मेंस की खूब सराहना की जा रही है। साथ ही सिंगर अभिनंदन प्रधान के सुरीले स्वर में गाया हुआ यह गाना देखने और सुनने में अति कर्णप्रिय लग रहा है। इस गाने उन्होंने खास शैली में गाया है। इस गाने का वीडियोग्राफी बहुत ही कमाल की गई है। गाने का लोकेशन भी काफी प्यारा लग रहा है। गाने का बोल, पिक्चराइजेशन और कॉस्ट्यूम का मेल का कमाल का कॉम्बिनेशन है। यह गाना जितना सुनने में अच्छा लग रहा है, उतना ही देखने में मस्त लग रहा है। यानि कि यह वीडियो सांग बार बार देखा व सुना जा रहा है।
जिफसी म्यूजिक प्रस्तुत रोमांटिक वीडियो सांग ‘लहंगा जयपुरिया’ को जहाँ अपने लाजवाब अभिनय से अभिनव तिवारी और मनीषा यादव ने इस गाने में धमाल मचा दिया है, वहीं सिंगर अभिनंदन प्रधान में अपने मधुर से मंत्रमुग्ध कर दिया है। इस गाने के गीतकार आशीष तिवारी, संगीतकार मनदीप विश्वकर्मा हैं। इस सांग के निर्माता डीएम त्रिपाठी, सह-निर्मात्री अनुष्का दूबे हैं। वीडियो डायरेक्टर व कोरियोग्राफर लक्की विश्वकर्मा, डीओपी लवकेश विश्वकर्मा, एडिटर रिशु सिंह हैं। डीआई विजय सिंह ने किया है। सांग रिकॉर्डिंग, मास्टरिंग, मिक्सिंग रिदम म्यूजिक स्टूडियो, लखनऊ में संतोष कुमार वर्मा ने किया है। पीआरओ अरविंद मौर्य, विशेष धन्यवाद चंदन उपाध्याय का है। पब्लिसिटी डिजाइन चंपारण ग्राफिक्स ने किया है।

अभिनव तिवारी और मनीषा यादव का ‘लहंगा जयपुरिया’ हुआ रिलीज ZIFC म्यूजिक से