Art Exhibition
actors, Actress, Bhojpuri Films, Celebrity, Director, Film News, Film Stars, film-personalities, filmstar, gossip, Hindi Films, Hindi News, interviews, Latest News, Latest Videos, latest-movies, lyricist, Marathi-films, marathi-news, Music Director, New Comers, New Films, photos, pics, producer, Promos, Singers, Trailor, videos
admin
0 Comments
शिल्पी खरे ‘अर्टिस्टरी ऑफ वूमेन’ की महिला कलाकारों द्वारा कला प्रदर्शनी में सराही गई
राज्य ललित कला अकादमी रीजनल सेंटर, लखनऊ की कला वीथिका में ‘अर्टिस्टरी ऑफ वूमेन’ की महिला कलाकारों द्वारा प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि लखनऊ की मेयर श्रीमती संयुक्ता भाटिया के द्वारा किया गया। अध्यक्षता डॉ लवकुश द्विवेदी ने की और विशिष्ट अतिथि देवेंद्र त्रिपाठी रहे।
डॉ शारदा सिंह ने कलाकार ग्रुप का परिचय दिया और मेहमानों का स्वागत और भाषण का कार्यभार संभाला। तथा डॉ निहारिका सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया। डॉ शारदा सिंह और निहारिका सिंह के प्रयासों के कारण इस कार्यक्रम में देश व्यापी समूह में देश के विभिन्न स्थानों से विभिन्न कलाकारों में एकजुटता दिखाई दी।
प्रत्येक माह में एक बार समूह की कार्यशाला का आयोजन किया जाता है जिसमें तैयार कृतियों का यहां प्रदर्शित किया गया है। इस समूह में प्रोफेसर, छात्राएं, कलाकार, अध्यापक, गृहणी सभी एक साथ काम करते हैं। इसमें शिल्पी खरे (लखनऊ), निरुपमा टंक (भावनगर गुजरात), अमिता शर्मा, अमिता विश्वकर्मा, निहारिका सिंह, अन्नू चौहान, अनीता पांडे, अंकिता शर्मा, कमर आरा, कविता, कुसुम, डॉ शारदा सिंह, डॉ प्रोफेसर रेखा कक्कड़, डॉ जयश्री द्विवेदी, डॉ अनंता शांडिल्य, डॉ आभा, डॉ कुसुम, लता गुप्ता, डॉ रश्मि सक्सेना, नेहा कुमारी, प्रीति मलिक, प्रतिभा त्रिपाठी, प्रियंका जैसवाल, पूनम पटेल, मृदुला, ममता, मीनू सिंह, मोनाली, वनिता मिधा, मौसमी गुप्ता, शर्मिला शर्मा, शिवानी, शिवांगी गुप्ता, शुचिता त्रिपाठी, रिजु बरनवाल आदि ने प्रतिभाग लिया। इस कला प्रदर्शनी में लखनऊ से आई शिल्पी खरे के कार्य को सराहना मिली।

कला प्रदर्शनी में सराही गई शिल्पी खरे

